Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने फिर रद्द की ये ट्रेनें, इन ट्रेनों को किया रिस्टोर, यहां देखें पूरी लिस्ट
Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने फिर रद्द की ये ट्रेनें, इन ट्रेनों को किया रिस्टोर, यहां देखें पूरी लिस्ट
Today Trains Cancelled List
Trains Cancelled: बिलासपुर। बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने फिर एक बार 4 ट्रेनें रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि रेल रोको आंदोलन के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई है। रैक की अनुपलब्धता के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया। प्रभावित ट्रेनों का आज परिचालन नहीं होगा।
22 सितंबर को रद्द ट्रेनें –
01) 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी उत्कल एक्सप्रेस,
02) 12809 मुंबई हावड़ा मेल,
03) 12101 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस,
04) 13288 राजेंद्रनगर- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द।
Trains Cancelled: वहीें, यात्रीयों की परेशानी को कम करने के लिए रेलवे ने कुछ रद्द तीन ट्रेनों को रिस्टोर भी किया है। यहां देखें लिस्ट
01) 12859 मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
02) 12129 पुणे हावड़ा एक्सप्रेस
03) 22511 कुर्ला- कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चलेगी।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



