police transfer list 2022: प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी, एसपी ने 94 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
transfer-is-going-on-chhattisgrh-sp-transferred-94-policemen-see-full-list-here :94 पुलिसकर्मियों जैसे कि उप निरीक्षक,आरक्षक के तबादले कर दिए
Transfer of police Officer in Raipur
CG police transfer list 2022: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में तबादले का सिलसिला लगातरा जारी है। बीते कुछ दिनों में कोई जिलों के अधिकारीयों और पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया है। हाल ही में बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किये गए। तो वही अब छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भी तबादलों का दौर जारी है।
यह भी पढ़े : वनडे श्रृंखला में मिली हार के बाद भारत की ‘पुरानी’ रणनीति पर बरसे सहवाग , प्रसाद
उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक के तबादले हुए
CG police transfer list 2022 एसपी ने आदेश जारी करते हुए 94 पुलिसकर्मियों जैसे कि उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक के तबादले कर दिए गए है। जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही बता दें कि 94 लोगों की सूची में लाइन में समय काट रहे 34 कर्मियों के नाम शामिल हैं। जबकि केवल 8 कर्मियों को आरक्षित केंद्र भेजा गया है। CG police transfer list 2022 एसपी के इस पहल से थानों में चल रही बल की कमी पूरी हो गई है।
यह भी पढ़े : By-poll Result 2022 live : 43 हजार वोटों से आगे चल रही डिंपल यादव, जानें बाकी सीटों का हाल





Facebook



