पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए राजधानी के 4 थाना प्रभारी, SSP ने जारी किया आदेश

पुलिस में बड़ा फेरबदल, बदले गए राजधानी के 4 थाना प्रभारी, SSP ने जारी किया आदेश : Transfer order issues of station in-charge in Raipur

  •  
  • Publish Date - May 26, 2022 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

Government fixed fees

रायपुरः Transfer order issues of station in-charge  राजधानी रायपुर के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। गुरूवार को राजधानी के 4 थाना प्रभारियों को तबादला किया गया है। इस संबंध में जिले के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more : भगत की कोठी सहित 41 ट्रेनें रद्द, इस वज​ह से रेलवे ने लिया फैसला, कहा- यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है

Transfer order issues of station in-charge  जारी आदेश के मुताबिक योगिता खापर्डे को राजेंद्र नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कुमार गौरव साहू को डीडी नगर थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा विजय यादव को खम्हारडीह, कृष्णचंद सिदार को अजाक थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

Read more : केएल राहुल ने तोड़ा गेल और वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी