Dispute in Bhilai Steel Plant:

स्टील प्लांट में भिड़े ट्रांसपोर्टर्स, रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की दी धमकी, जानें पूरा मामला

Dispute in Bhilai Steel Plant: प्लांट के मेन गेट के सामने ट्रांसपोर्टर्स आपस में ही भिड गए, एक पक्ष ने रिवॉल्वर निकाल जान से मारने की धमकी दी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 23, 2022/7:26 am IST

भिलाई। Dispute in Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट के मेन गेट के सामने ट्रांसपोर्टर्स आपस में ही भिड गए। यह विवाद संयंत्र में गाडी लगाने को लेकर उपजा। विवाद इतना बढ़ गया, कि एक पक्ष के देवेंद्र यादव नामक टांस्पोर्टर ने अपनी लायसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और जान से मारने की धमकी देने लगा। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट किए जाने का आरोप है। इस विवाद के होने के बाद बडी संख्या में टांस्पोर्टर एकत्रित हो गए और ट्रांसपोर्टर देवेंद्र की शिकायत लेकर भटटी थाना पहुंच गए।

Solar eclipse 2022: इस दिन लगने जा रहा सूर्य ग्रहण, इन 4 राशि के जातकों को रहना होगा सावधान

Dispute in Bhilai Steel Plant: बता दे कि मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें ली है और जांच की जा रही है। मामले में आरोपी टांस्पोर्टर देवेंद्र यादव ने अपने उपर हुए हमले की बात बोलकर एफआईआर के लिए आवेदन दिया। वहीं दूसरी ओर बीएसपी ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने आरोपित ट्रक मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व भी अपनी गाडियों को लगाने को लेकर विवाद हुआ था, उसके बाद फिर गुरूवार को यह विवाद हुआ।

बेटा बना जल्लाद..! इस मामले के चलते मां को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा 

Dispute in Bhilai Steel Plant: एसोसियेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सभी ट्रांसपोर्टर्स को बराबर का काम मिले इसके लिए ट्रक ट्रेलर लगाने की संख्या निर्धारित की गई है, लेकिन देवेंद्र यादव अपनी अधिक गाडियां लगाना चाहता था। इसलिए यह विवाद की स्थिति निर्मित हुई। फिलहाल मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के बाद जांच जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers