सोना का साया.. ‘माला’ की माया! क्या अधिवेशन में कांग्रेस नेताओं को पहनाई गई थी सोने की माला?

क्या अधिवेशन में कांग्रेस नेताओं को पहनाई गई थी सोने की माला? Truth about Congress leaders wearing gold garlands during the session

सोना का साया.. ‘माला’ की माया! क्या अधिवेशन में कांग्रेस नेताओं को पहनाई गई थी सोने की माला?

Truth about Congress leaders wearing gold garlands

Modified Date: February 27, 2023 / 11:46 pm IST
Published Date: February 27, 2023 11:46 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन खत्म हो गया है लेकिन इस पर सियासत जारी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि अधिवेशन में आए कांग्रेस डेलीगेट्स को सोने की माला पहनाई गई है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये माला सोने से भी ज्यादा कीमती है क्योंकि ये छत्तीसगढ़ के अलावा कहीं नहीं मिलेगी। इसके साथ ही बीजेपी की आईटी सेल पर अफवाह फैलाने का आरोप भी लगाया।

Read More : सत्र की शुरुआत.. बजट से बनेगी बात.. तेवर में दिखेगा विपक्ष 

वायरल हो रहे वीडियो पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि उन्हें माला नहीं दिखाई दी। लेकिन सड़क पर बिछी गुलाब की पंखुड़ियां जरूर दिखाई दी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दुष्प्रचार के आरोपों को खारिज करते हुए, कांग्रेस से ही जवाब तलब कर लिया।

 ⁠

Read More : इस पार्टी के विधायक के खिलाफ FIR, शख्स को जमीन विवाद निपटाने दफ्तर में बुलाया, फिर किया ऐसा काम 

जाहिर है बीरन माला.. सोना का साया और माला की माया.. ये तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल है कि क्या आने वाले चुनाव में सोशल मीडिया सियासत का हथियार बनेगा और क्या कयासों और अफवाहों पर ही राजनीति का पहिया घूमेगा?

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।