TS Singhdeo Praised pm Modi: पीएम मोदी की तारीफ पर टीएस सिंहदेव का बयान, बताया क्यों कही थी भेदभाव नहीं करने की बात
TS Singhdeo's statement on praising PM Modi: एक शासकीय मंच में प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बातें कही गयीं थी। उन्होंने कहा मंच से मैं आरोप-प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहता था। मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की माँगों से संबंधित था।
TS Singhdeo Praised pm Modi: रायपुर। रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने केंद्र सरकार की तारीफ की थी। टीएस सिंहदेव के इस बयान के बाद पार्टी असहज स्थिति में थी। इस बीच डिप्टी CM TS सिंहदेव ने वक्तव्य जारी कर कहा है हमारे प्रदेश में अतिथि सत्कार की परंपरा रही है। एक शासकीय मंच में प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बातें कही गयीं थी। उन्होंने कहा मंच से मैं आरोप-प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहता था। मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की माँगों से संबंधित था।
बता दें कि बीते दिन रायगढ़ में पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रम में पीएम मोदी की तारीफ सिंहदेव ने की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोडातराई में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यहीं पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी कार्यक्रम में अपनी बात रखी। पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत सारी चीजें देते रहे हैं और दे रहे हैं, मैंने कभी भेदभाव का अनुभव नहीं किया। राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया, तो केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे। इस बात को लेकर अब सियासत तेज हो गई है।

Facebook



