अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 04:49 PM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 04:49 PM IST

बलरामपुर (उप्र), चार दिसंबर (भाषा) बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सतेन्द्र राय श्रीवास्तव और उसका छोटा भाई राजेंद्र ह्रषित श्रीवास्तव किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बलरामपुर आए थे और रविवार देर रात दोनों भाई मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर एक कालेज के पास मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में सतेन्द्र (32) की मौके पर ही मौत हो गई और राजेंद्र (30) को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

भाषा सं सलीम राजकुमार