बीजापुर: Bijapur Naxal News जिले के बोड़गा गांंव में बीजीएल की फटने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां एक खेत में UBGL पड़ा था। इसी दौरान बच्चे खेलते खेलते यहां पहुंचे और उसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई।
Bijapur Naxal News जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के इंद्रावती नदी पार बोड़गा गांव का है। घटना के बाद बड़ी संख्या में शव लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भैरमगढ़ पहुंच रहे हैं। इस पूरे मामले में एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि, सूचना मिली है तस्दीक की जा रही है।