बलरामपुर में अवैध वसूली करने के आरोप में दो सिपाही गिरफ्तार, मामला दर्ज

बलरामपुर में अवैध वसूली करने के आरोप में दो सिपाही गिरफ्तार, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 5, 2023 / 05:06 PM IST,
    Updated On - September 5, 2023 / 05:06 PM IST

बलरामपुर (उप्र) पांच सितंबर (भाषा) बलरामपुर जिले में जरवा कोतवाली के दो पुलिसकर्मियों को दो पर्यटकों को डरा-धमकाकर उनसे अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने बताया कि दो लोग नेपाल के कोयलाबाद सीमा पर घूमने गए थे, जहां से लौटते समय जरवा कोतवाली के दो सिपाहियों– ध्रुव चंद्र और राजू यादव ने उन्हें (पर्यटकों) डरा-धमका कर उनसे 28 हजार रुपये अवैध रूप से वसूल लिए।

एसपी ने बताया कि पीड़ितों की ओर से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कुमार ने कहा कि दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

ताजा खबर