Sukma Naxal News: जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो नक्सलियों ढेर, ऑटोमैटिक हथियार और नक्सल समान भी बरामद

Sukma Naxal News: जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो नक्सलियों ढेर, ऑटोमैटिक हथियार और नक्सल समान भी बरामद

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 06:29 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 6:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुकानार थाना क्षेत्र में DRG और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 2 माओवादी मारे गए
  • मारे गए माओवादियों के पास से ऑटोमैटिक हथियार और नक्सल दस्तावेज बरामद
  • अमित शाह की घोषणा – 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा, अब तक कई नक्सली मारे या सरेंडर कर चुके हैं

सुकमा: Sukma Naxal News प्रदेश में जिस तरह से बीजेपी की सरकार बनी है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दावा किया है कि माओवाद को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे। इसके लिए मंत्री शाह ने एक डेडलाइन भी तय कर दी है कि 31 मार्च 2026 तक माओवाद पूरी तरह से जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा। अब ऐसा लग रहा है कि 31 मार्च से पहले ही पूरे शीर्ष नेतृत्व को ही खत्म कर दिया जाएगा। क्योंकि लगातार जवानों को सफलताएं मिल रही है और जवान लगातार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिरा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 2 माओवादी मारे जाने की खबर है।

Read More: Unclaimed Amount: बिना खबर के बैंक में छूट गया आपका पैसा? अब कैंप लगाकर लौटाएगी सरकार… जानिए कैसे करें क्लेम 

Sukma Naxal News मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ कुकानार थाना क्षेत्र में चल रही। बताया जा रहा है कि DRG जवानों और नक्सलियों मुठभेड़ जारी है और दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। ​इस मुठभेड़ में दो माओवादी मारे जाने की खबर भी है। साथ ही ऑटोमैटिक हथियार और नक्सल समान भी बरामद होने की खबर है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि होना बांकी है।

Read More: Samsung Foldable Phone: आ गया टीजर! Samsung ला रहा है अब तक का सबसे स्लिम और लाइट फोल्डेबल फोन 

आपको बता दें कि जब से बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है तब से नक्सली संगठन को लगातार एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है। एक ओर मुठभेड़ में जवानों ने कई बड़े नक्सलियों को मार गिराया है तो दूसरी ओर डर की वजह से कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। इतना ही नहीं नक्सली संगठन ने कई बार सरकार को युद्ध विराम के लिए पत्र लिख चुके हैं।

 

"नक्सल मुठभेड़" कहां हुई और कितने माओवादी मारे गए?

"नक्सल मुठभेड़" कुकानार थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें 2 माओवादी मारे जाने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

क्या "नक्सल मुठभेड़" में जवानों को नुकसान हुआ है?

फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है कि इस "नक्सल मुठभेड़" में किसी जवान को नुकसान पहुंचा हो। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

"नक्सल मुठभेड़" में बरामद क्या-क्या हुआ?

इस "नक्सल मुठभेड़" में ऑटोमैटिक हथियार और माओवादी साहित्य बरामद किया गया है।