पटवारियों की दो मांगें पूरी, अब इस ग्रेड पे से होगा भुगतान, CM भूपेश के आश्वासन का दिखा असर

Two demands of Patwaris fulfilled: पहला आदेश संशोधित वेतनमान को लेकर है, 2017 में पटारियों का ग्रेड पे 2400 कर दिया गया था, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा था। अब सभी को उसी ग्रेड पे से भुगतान करने को कहा गया है।

पटवारियों की दो मांगें पूरी, अब इस ग्रेड पे से होगा भुगतान, CM भूपेश के आश्वासन का दिखा असर

Rajim CG Latest News Today

Modified Date: June 16, 2023 / 08:47 pm IST
Published Date: June 16, 2023 8:47 pm IST

रायपुर। पटवारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है और उनकी ओर से मिले अश्वासन का असर हुआ है। हड़ताल खत्म होने के अगले ही दिन सरकार ने पटवारियों की दो पुरानी मांगें पूरी करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि ये आदेश पूर्व में ही जारी किए जा चुके थे, लेकिन उसपर अमल नहीं हो रहा था।

शासन की तरफ से सभी कलेक्टर्स को पत्र लिख कर इसे पालन करने को कहा गया है। पहला आदेश संशोधित वेतनमान को लेकर है, 2017 में पटारियों का ग्रेड पे 2400 कर दिया गया था, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा था। अब सभी को उसी ग्रेड पे से भुगतान करने को कहा गया है।

read more:  एसबीआई ने सरकार को दिया 5,740 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभांश

 ⁠

शासन की तरफ से 2010 में पारित निर्देश का सर्कुलेशन भी सभी कलेक्टर को भेजा गया है, जिसमें बिना जांच के किसी भी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर नहीं करने की बात कही गई थी। पटवारी शिकायत कर रहे थे कि इसे नहीं माना जा रहा, और सीधे उनके खिलाफ एफआईआर की जा रही, सभी कलेक्टर को इसे भी पालन करने को कहा गया है।

read more: भाजपा नेता कम्बोज के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में अदालत ने सीबीआई की ‘क्लोजर’ रिपोर्ट स्वीकार की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com