बलरामपुर में डीसीएम और ई-रिक्शा की टक्कर में दो यात्रियों की मौत, तीन अन्य घायल

Ads

बलरामपुर में डीसीएम और ई-रिक्शा की टक्कर में दो यात्रियों की मौत, तीन अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 11:51 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 11:51 AM IST

बलरामपुर (उप्र), 23 जनवरी (भाषा) बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में सवारियों से भरे ई-रिक्शा और डीसीएम (छोटा ट्रक) के बीच भीषण टक्कर होने से दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल पाण्डेय ने बताया कि गोरा-जैतापुर मार्ग पर बृहस्पतिवार की देर रात सवारियों को लेकर जा रहे ई रिक्शा को डीसीएम ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में ई रिक्शा सवार भभूति चौहान, कंचन चौहान, भानमती, उर्मिला, बरकत अली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने भभूति चौहान (45) एवं कंचन चौहान (38) को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

मनीषा

मनीषा