Two people died due to diarrhea in Durg district

प्रदेश के इस जिले में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, 2 लोगों की हुई मौत, 70 से ज्यादा का इलाज जारी

Diarrhea in Durg district : जिले के भिलाई में दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से ग्रस्त दो लोगों की मौत हो गई और 70 लोग अस्पताल में भर्ती

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : November 25, 2022/7:00 am IST

दुर्ग : Diarrhea in Durg district : जिले के भिलाई में दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से ग्रस्त दो लोगों की मौत हो गई और 70 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचला, 1 पुलिसकर्मी की हुई मौत, 7 लोग घायल 

91 लोग अस्पताल में भर्ती

Diarrhea in Durg district : दुर्ग मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जे. पी. मेशराम ने बताया कि पिछले दो दिनों में बीमार होने के कारण 91 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनमें से दो लोगों एम. माधवी (12) और कुश दहाड़िया (31) की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले दो स्थायी जज, इन दो बड़े नामों को मिली जिम्मेदारी 

इन अस्पतालों में चल रहा लोगों का इलाज

Diarrhea in Durg district : उन्होंने बताया, ‘‘बीमारों को बैकुठ धाम के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर अस्पताल, बीएम शाह अस्पताल और भिलाई के एसएस अस्पताल और पावर हाउस इलाके के अम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers