मालगाड़ी के इंजन से टकराई तेज रफ्तार कार, उड़े परखच्चे, तड़प-तड़पकर दो ने तोड़ा दम, पांच लोग घायल

train car accident in tilda : तिल्दा से 15 किलोमीटर दूर बलौदा बाजार जिले के सुहेला के पास ग्राम बुडगाहन में बिना फाटक के रेलवे क्रॉसिंग पर ...

मालगाड़ी के इंजन से टकराई तेज रफ्तार कार, उड़े परखच्चे, तड़प-तड़पकर दो ने तोड़ा दम, पांच लोग घायल

Pickup vehicle and bus full of children collided

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: August 9, 2022 2:08 am IST

रायपुर। train car accident in tilda : तिल्दा से 15 किलोमीटर दूर बलौदा बाजार जिले के सुहेला के पास ग्राम बुडगाहन में बिना फाटक के रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार की रात एक भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार कार मालगाड़ी के इंजन टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन कार को लगभग 300 मीटर दूर घसीटते हुए ले गई।  कार में सवार 7 लोगों में से दो की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।  घायलों में 2 बच्चों सहित 4 को रायपुर रेफर किया गया है।

Read more : Gehna vashisht: गहना वशिष्ठ ने बाथरूम में बिन कपड़ों के दिए पोज, देखकर फैंस के छूट गए पसीने 

मुंबई हावड़ा मार्ग पर भाटापारा और तिल्दा के बीच स्थित हथबंध रेलवे स्टेशन से हिरमी अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के लिए रेल लाइन लगी हुई है। बताया जाता है कि शाम को 2 इंजन माल डिब्बों को संयंत्र में छोड़कर रात लगभग 9:30 बजे हथबंद लौट रही थी, तभी बिना फाटक वाले रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही कार तेज रफ्तार से आ रही इंजन से टकरा गई।

 ⁠

Read more : हिंदू परिवार पर हमला, दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, लोगों के हंगामे के बाद जांच के आदेश जारी 

ग्रामीणों ने सब्बल से दरवाजा तोड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। कार के अंदर सभी 7 लोग फंसे हुए थे। जब लोगों ने उन्हें निकालना चाहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुल पा रहा था बाद में दरवाजे को सब्बल से तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया। तत्काल सुहेला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि 4 को रायपुर रेफर कर दिया गया। सुहेला पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Read more : बेखौफ बदमाश: राजधानी में एक युवक की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या की, परिजन ने थाने में शव रखकर किया जमकर हंगामा, फिर पुलिस…

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में