CG Hindi News: दो लोगों ने साथ में बैठकर पी शराब, फिर अचानक हो गई दोनों की मौत, मचा हड़कंप
CG Hindi News: दो लोगों ने साथ में बैठकर पी शराब, फिर अचानक हो गई दोनों की मौत, मचा हड़कंप
CG Hindi News | Photo Credit: IBC24
- जांजगीर चांपा जिले में देसी शराब पीने से दो लोगों की मौत।
- मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी और रोहित सतनामी के रूप में।
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शराब में जहरीला पदार्थ मिलाने की आशंका जताई जा रही है।
जांजगीर: CG Hindi News प्रदेश के जांजगीर चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने देसी शराब पी थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जहां मौके पर ही एक ने दम तोड़ दिया। तो वहीं दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
CG Hindi News मिली जानकारी के अनुसार, मामला नवागढ़ के भठली-उदयभाठा गांव की है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों ने आपस में बैठक सबसे पहले शराब का सेवन किया। जिसके बाद जिसके बाद दोनों की तबियत अचानक बिगड़ गई। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी और रोहित सतनामी के रूप में हुई है।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि शराब में जहरीला पदार्थ मिलाई गई थी। जिससे दोनों की मौत हुई है।

Facebook



