1 पद 2 दावेदार: जमकर हुई कहासुनी, BEO के सामने ही टीचर ने टेबल पर जूता निकालकर बोला- ले मार ले भाई, Video वायरल

two teachers debate video viral : 'एक अनार सौ बीमार' वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। शहर में कुछ ऐसा मामला देखने को मिला है।

1 पद 2 दावेदार: जमकर हुई कहासुनी, BEO के सामने ही टीचर ने टेबल पर जूता निकालकर बोला- ले मार ले भाई, Video वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: July 26, 2022 11:45 pm IST

कोरबा। two teachers debate video viral : ‘एक अनार सौ बीमार’ वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। शहर में कुछ ऐसा मामला देखने को मिला है। एक पद के दावेदार बने दो शिक्षकों में ठन गई है। इनकी ठनाठनी में स्कूल का माहौल बिगड़ने के साथ ही महकमे की भी किरकिरी हो रही है। बात जुबानी विवाद से बढ़कर जूता मारने तक पहुंच गई है तो यह हद है। मामला कोरबा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीन हायर सेकेंडरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर का है।

यह भी पढ़े : जीजा ने साली का अपहरण कर रचाई शादी, बेटी को बचाने पहुंची सास को भी… 

यहां संकुल समन्वयक (सीएसी) के पद को लेकर दो शिक्षकों में ठन गई है। दोनों शिक्षक अधिकारी के सामने भी उलझ गए, लेकिन मामला सुलझा नहीं है। घटना के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है। दरअसल, बात कुछ इस तरह है कि पीडब्ल्यूडी, रामपुर संकुल के सीएसी (संकुल समन्वयक) एसके द्विवेदी 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति उपरांत रिक्त पद पर मिडिल स्कूल के शिक्षक वीरु गुप्ता को यहां के प्राचार्य जो कि संकुल के नोडल अधिकारी भी हैं, ने संकुल समन्वयक का कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

 ⁠

यह भी पढ़े : Weather Alert : मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़, अब तक 19 की मौत, कई लोग लापता 

दूसरी ओर एसके द्विवेदी ने सहायक संचालक बिलासपुर से अपने कार्यकाल का एक्सटेंशन करा लिया और बतौर संकुल समन्वयक का कार्य करने के लिए प्रभार लेने पीडब्ल्यूडी संकुल पहुंच गए। यहां प्रभार लेने और हस्ताक्षर करने को लेकर वीरु गुप्ता और एसके द्विवेदी के बीच कहा-सुनी हुई। बातों ही बातों में श्री द्विवेदी ने पीडब्ल्यूडी के प्राचार्य कक्ष में अपने पैर से जूता निकालकर टेबल पर रख दिया और हाव-भाव बताते हैं कि उन्होंने वीरु गुप्ता से कहा कि ले जूता मार ले…। 21 जुलाई को सुबह 11.30 से 12 बजे के मध्य हायर सेकेण्डरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर के प्राचार्य दफ्तर में यह घटनाक्रम हुआ जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यही नहीं प्रभार लेने को लेकर बीईओ के समक्ष भी ये दोनों उलझ चुके हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में