जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत |

जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत

जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत

:   Modified Date:  February 28, 2023 / 09:16 PM IST, Published Date : February 28, 2023/9:16 pm IST

कोरबा, 28 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और सरगुजा जिले में जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर जिले में सोमवार रात जंगली हाथी के हमले में जीतन वेक(30) और सरगुजा जिले में मंगलवार को भंडारी (65) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात सूरजपुर जिले के केरता गांव निवासी जीतन वेक अपने मित्रों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर रात 11 बजे कहीं जा रहे थे तभी जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में मंगलवार सुबह सरगुजा वन मंडल के लुंड्रा वन परिक्षेत्र में लकड़ी लेने जंगल गए भंडारी को हाथी ने कुचलकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को भंडारी और एक अन्य व्यक्ति लकड़ी लेने जंगल गए थे। जब वह जंगल में थे तब जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25-25 हजार रुपये दी गई है। शेष राशि सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी।

भाषा सं संजीव संजीव रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)