Raipur Crime News: राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime News: रायपुर में सरेआम रिवॉल्वर लिए दो बदमाशों को पकड़ा गया है। सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके से बदमाश पकड़े गए हैं।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 06:39 AM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 06:39 AM IST

Raipur Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में सरेआम रिवॉल्वर लिए दो बदमाशों को पकड़ा गया है।
  • सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके से बदमाश पकड़े गए हैं।
  • इनके पास से पुलिस को जिंदा कारतूस भी मिला है।

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरेआम रिवॉल्वर लिए दो बदमाशों को पकड़ा गया है। सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके से बदमाश पकड़े गए हैं। इनके पास से पुलिस को जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Diane Keaton Death News: ऑस्कर विजेता लेजेंड अभिनेत्री का निधन, दुनिया को अलविदा कह गईं ‘गॉडफादर’ और ‘एनी हॉल’ की स्टार, फैंस स्तब्ध!

रिवॉल्वर के साथ पकड़े गए दो आरोपी

Raipur Crime News:  मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन इलाके के शिव मंदिर के पास एक मकान में एक युवक अवैध हथियार रखे हुए है। सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस टीम ने छापा मारकर अमानत अली (20) नाम के युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कमरे से एक रिवॉल्वर बरामद हुई।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज कैसा रहेगा आपका दिन, किस पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा, क्या कहते हैं आपके सितारे जानें यहां

आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज

Raipur Crime News:  पूछताछ में अमानत अली ने खुलासा किया कि उसका साथी सिमोन पांडे (21) रिवॉल्वर के दो जिंदा कारतूस अपने पास रखे हुए है। पुलिस ने तुरंत सिमोन पांडे को भी हिरासत में लेकर दो कारतूस जब्त किए। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।