Balrampur News: युवक के घर के बाहर मिली खून से सनी अज्ञात लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने संदेहियो से की पूछताछ
Balrampur News: युवक के घर के बाहर मिली खून से सनी अज्ञात लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने संदेहियो से की पूछताछ
Body Found Outside The House
अरूण सोनी, बलरामपुर:
Body Found Outside The House बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिविल दाग में आज एक घर के सामने बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा कि किसी धारदार हथियार से बुजुर्ग को मारा गया है।
Body Found Outside The House मृतक का नाम हिर्रा राम है और उसकी उम्र 50 साल थी आज सुबह उसकी लाश राजेन्द्र नामक युवक के घर के बाहर खून से सनी हुई मिली। सुबह जब लोगों ने लाश देखी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया, हालांकि हत्या किसने की है इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है कि मृतक कौन था और किन लोगों ने इसकी हत्या की और किस बात को लेकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ भी शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Facebook



