Reported By: Naresh Mishra
,Amit Shah CG Visit/Image Credit: IBC24
Amit Shah CG Visit: जगदलपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर है। गृहमंत्री शाह शुक्रवार की रात राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत कई मंत्रियों और दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह रात्रि विश्राम के लिए मेफेयर रिज़ॉर्ट पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर दौरे पर रहेंगे।
Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह 2:45 बजे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। गृहमंत्री अमित शाह नुवा बाट के प्रतिभागियों का प्रदर्शन देखेंगे। इसके बाद प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को गृहमंत्री शाह पुरस्कृत करेंगे।
Amit Shah CG Visit: वहीं ऐसा माना जा रहा है कि, बस्तर के विकास के लिए गृहमंत्री अमित शाह कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। बस्तर के 100 से अधिक गांव सड़क मार्ग से जोड़े गए हैं। इन मार्गों में दशकों से यातायात सुविधा नहीं थी। इन गांवों में नक्सलियों की वजह से यातायात सुवीधा बंद थी। बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव-विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप सहित बस्तर संभाग के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।
इन्हे भी पढ़ें:-