Tokhan Sahu News
रायपुर: Tokhan Sahu News लोरमी के लाल तोखन साहू ने मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री के तौर पर काम संभाल लिया है। वह हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ कार्य करेंगे। तोखन साहू ने रविवार को मोदी 3.0 में केंद्रीय राज्य मंत्री के पद की शपथ ली।
Tokhan Sahu News जिसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी के विजन पर काम करना शुरू कर दिया है। मैराथन बैठक, सारी योजनाओं की समीक्षा एवं अधिकारियों से मुलाकात की। बैठकों के दौरान, विशेषकर छत्तीसगढ़ राज्य में चल रही भारत सरकार की योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटीज मिशन, अमृत मिशन, पीएम ई-बस सेवा और पीएम स्वानिधि योजना के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों को प्रधानमंत्री के 100 दिन के एजेंडा को धरातल पे उतरने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं बिलासपुर की जनता के लिए पीएम ई-बस सेवा को जल्द से जल्द लागू करने के लिए दिशा निर्देश दिए एवं बिलासपुर की जनता के लिए हर घर नल योजना को जल्द से जल्द लागू करने दिशा निर्देश दिए।