नगरीय निकाय चुनाव: 15 निकायों के लिए 1666 नामांकन, जानिए किस निकाय से कितने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा | Urban body elections: More than 1600 nominations for 15 bodies, know how many candidates filled the form from which municipal corporation

नगरीय निकाय चुनाव: 15 निकायों के लिए 1666 नामांकन, जानिए किस निकाय से कितने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

छत्तीसगढ़ में आगामी 20 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी हो चुकी है। इस दौरान प्रदेश के 15 निकायों में चुनाव होंगे, इन 15 निकायों के लिए 16 सौ से ज्यादा नामांकन भरे गए हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 3, 2021/10:10 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी 20 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी हो चुकी है। इस दौरान प्रदेश के 15 निकायों में चुनाव होंगे, इन 15 निकायों के लिए 16 सौ से ज्यादा नामांकन भरे गए हैं। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक भिलाई नगर निगम में 439 अभ्यार्थियों ने नामांकन भरा है। वहीं बीरगांव नगर निगम में 209 अभ्यर्थियों ने पर्दा दाखिल किया है। इनके अलावा दो अन्य नगर निगम की बात करें तो चरौदा नगर निगम में 170 अभ्यार्थियों ने नामांकन भरा है, वहीं रिसाली नगर निगम में 214 अभ्यार्थियों ने नामांकन भरा है। कुल 15 निकायों के लिए 1666 नामांकन भरे गए हैं।

ये भी पढ़ें: गैस कांड पीड़ितों का नगर निगम ने किया अपमान, अवकाश के बावजूद खुले रहे वार्ड और जोन कार्यालय

बता दें कि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी। 27 नवम्बर से लेकर 3 दिसंबर तक चली इस प्रक्रिया में कुल 387 वार्डों के लिए 1733 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। आज अंतिम दिन सर्वाधिक 1072 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इनमें से 15 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन में पार्षद पद की 370 सीटों के लिए 1666 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया और उप निर्वाचन के 17 वार्डों में 67 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा। नगर पालिक निगमों की अगर बात करें तो नगर पालिक निगम भिलाई में 439, रिसाली में 214 और भिलाई-चरोदा में 170 और बीरगांव में 209 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार नगर पालिक निगम बैकुंठपुर में 96,शिवपुर चर्चा में 76, सारंगढ़ में 54, जामुल में 92, खैरागढ़ में 59 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा नगर पंचायत प्रेम नगर में 49, नरहरपुर में 45, कोंटा ने 39, भैरमगढ़ में 35, भोपालपट्टनम में 38 और मारो में 51 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए।

ये भी पढ़ें: ‘हिस्ट्रीशीटर को राज्य की ही जेल में क्यों रखा जाए : न्यायालय ने बिहार राज्य से स्पष्ट करने को कहा

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर तक थी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 दिसम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थियो से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर 2021 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 दिसम्बर 2021 को अभ्यर्थिता वापसी के बाद किया जाएगा।

इसके बाद 387 वार्डों के 1037 मतदान केंद्रों में 20 दिसम्बर 2021 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतगणना और निर्वाचन के परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर 2021 को होगी।