उप्र : बलरामपुर में युवती की गला घोंटकर हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव जलाया
उप्र : बलरामपुर में युवती की गला घोंटकर हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव जलाया
बलरामपुर, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 18 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई और सबूत मिटाने के लिए उसके शव पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में युवती के मंगेतर, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की मां को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि लालदीह हुसैनाबाद ग्रांट क्षेत्र की निवासी शालीमुनीश की कुछ महीने पहले पड़ोसी जिले गोंडा के छपिया निवासी इमरान (22) से सगाई हुई थी।
उन्होंने बताया कि इसी बीच इमरान का लालदीह निवासिनी सकीना से सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई और दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस बात की जानकारी जब शालीमुनीश को हुई तो वह विरोध करने लगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बात इमरान और उसकी प्रेमिका सकीना को नागवार लगी और एक षडयंत्र के तहत मंगलवार को सकीना ने शालीमुनीश को अपने घर बुलाकर पहले से घर में मौजूद इमरान के साथ मिल उसकी हत्या कर दी।
अपराध को छिपाने और इसे आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए इमरान, सकीना और सकीना की मां जैनब ने शव पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी।
पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेहरा बाजार थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा
सं, राजेंद्र खारी रवि कांत

Facebook



