रायपुर के इन 110 केंद्रों में जारी है टीकाकरण, देर न करें वरना खत्म हो जाएगी डोज

इनमें रायपुर शहर के अलावा, बीरगांव, अभनपुर , धरसीवा, आरंग और तिल्दा के अलग-अलग केंद्रों में टीकाकरण होगा।

रायपुर के इन 110 केंद्रों में जारी है टीकाकरण, देर न करें वरना खत्म हो जाएगी डोज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 29, 2021 10:40 am IST

Raipur vaccination news hindi

रायपुर। राजधानी में वैक्सीनेशन जारी है। जिले के 110 केंद्रों में आज टीकाकरण होगा। इनमें रायपुर शहर के अलावा, बीरगांव, अभनपुर , धरसीवा, आरंग और तिल्दा के अलग—अलग केंद्रों में टीकाकरण होगा।

Read More News: गुजरात विधानसभा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भाया छत्तीसगढ़ी परंपरा, चंपारण पहुंचकर महाप्रभु वल्लभाचार्य की आरती में हुए शामिल

 ⁠

जानकारी के अनुसार जिले में कोविशील्ड के 17550 और को वैक्सीन के 3500 डोज उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप दूसरी या फिर पहली डोज लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो देर न करें वरना डोज खत्म हो जाएगी। को- वैक्सीन कमी के चलते सिर्फ शहरी क्षेत्रों में डोज लगेंगी।

Read More News: जिन बेटों को समझा बुढ़ापे का सहारा, बहुओं के साथ मिलकर उन्होंने ही घर से निकाला, थाने पहुंची बुजुर्ग महिला

बता दें कि रायपुर शहर के 65, बीरगांव के तीन अभनपुर व धरसीवा के 15-15, आरंग के 10 और तिल्दा के दो केंद्रों में टीकाकरण होगा।

Read More News: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले BJP के लोग, पाकिस्तानियों से मिली हुई है सरकार: कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया


लेखक के बारे में