आम जनता की बढ़ी टेंशन.. त्योहारी सीजन आते ही सातवें आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

Vegetable Prices Rise: आम जनता की बढ़ी टेंशन.. As soon as the festive season came, the prices of vegetables reached the seventh sky

आम जनता की बढ़ी टेंशन.. त्योहारी सीजन आते ही सातवें आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

Vegetable prices reached the seventh sky

Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: August 28, 2022 10:16 am IST

रायपुर।Vegetable Prices Rise: त्योहारी सीजन नजदीक आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। 30 अगस्त को पूरे प्रदेश में तीज का त्योहार मनाया जाएगा, इस दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।व्रत से पहले रस्म के तौर पर करेले की सब्जी खाई जाती है जिसकी वजह से बाजारों में अचानक करेले की डिमांड बढ़ गई।

कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, काम न होने से परेशानी झेल रहे लोग 

Vegetable Prices Rise: व्यापारी बताते हैं कि मांग ज्यादा है और आपूर्ति कम इसलिए करेले के दाम बढ़े हैं। बारिश की वजह से करेले की फसल 60 प्रतिशत तक बर्बाद हो गई है। करेले के साथ अन्य सब्जियां भी महंगी हुई है, जिसकी वजह से आम जनता की परेशानियां बढ़ी है। वहीं आम जनता का कहना है, कि कोरोना के दो साल बाद त्यौहार में पहले जैसा उत्साह लौटा है। त्यौहार तो मनाएंगे लेकिन महंगाई के साथ समझौता करना होगा।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में