Bilaspur News: वीरेंद्र तोमर के भाई की पत्नी के कपड़े उतरवाए..पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता! करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा दावा

Bilaspur News : डॉ. शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि करणी सेना पूरे देश से लाखों लोगों को रायपुर लाने की तैयारी में है। उनका कहना है कि यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा।

Bilaspur News: वीरेंद्र तोमर के भाई की पत्नी के कपड़े उतरवाए..पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता! करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा दावा
Modified Date: November 23, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: November 23, 2025 4:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वीरेंद्र सिंह तोमर को पानी मांगने पर भी नहीं दिया
  • पुलिस प्रशासन पर सवालों की झड़ी
  • 7 दिसंबर को आर-पार की लड़ाई

बिलासपुर : Bilaspur News, शहर में आज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत का दौरा रहा। उन्होंने शहर पहुंचते ही क्षत्रिय समाज की बड़ी बैठक ली और साफ कहा कि 7 दिसंबर को रायपुर में देशभर का क्षत्रिय समाज एकजुट होकर जबरदस्त प्रदर्शन करेगा। यह प्रदर्शन वीरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में किया जाएगा, जिनके साथ पुलिस द्वारा की गई कथित अभद्रता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश बढ़ रहा है।

वीरेंद्र सिंह तोमर को पानी मांगने पर भी नहीं दिया

डॉ. शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि करणी सेना पूरे देश से लाखों लोगों को रायपुर लाने की तैयारी में है। उनका कहना है कि यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर को बेरहमी से नंगे पांव बाजार में घुमाया, उन पर पैर रखकर उठाया और पानी मांगने पर भी पानी नहीं दिया। यह मानवाधिकार और संविधान दोनों का उल्लंघन है।

उन्होंने दावा किया कि कस्टडी में वीरेंद्र सिंह तोमर के भाई की पत्नी के साथ भी गंभीर अभद्रता हुई और पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े उतरवाए। इन आरोपों पर करणी सेना ने कड़ा रोष जताया है। डॉ. शेखावत ने थाने के प्रभारी योगेश कश्यप पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पूरा मामला पुलिस की एकतरफा कार्रवाई का प्रतीक है।

 ⁠

पुलिस प्रशासन पर सवालों की झड़ी

Bilaspur News, उनका कहना है कि जिस भाषा में बात करनी पड़ेगी, करणी सेना उसी भाषा में जवाब देगी। इस पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन पर सवालों की झड़ी लग चुकी है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि आने वाले दिनों में कार्रवाई किस दिशा में जाती है। आगे मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अभी आरोप सिद्ध नहीं हुए न्यायपालिका जो भी निर्णय देगी, वह उन्हें मान्य है। लेकिन उसके पहले पुलिस की बर्बरता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं। जो संविधान में रहेगा, वह हमारा… और जो संविधान से बाहर जाएगा, उसे करणी सेना जवाब देना जानती है। उन्होने कहा कि 7 दिसंबर को आर-पार की लड़ाई होगी।

इधर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वीरेंद्र सिंह तोमर पर अवैध वसूली, मारपीट जैसे कई गंभीर मामलों में आरोप दर्ज हैं और उन्हें ‘सूदखोर वीरेन्द्र तोमर’ के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन करणी सेना का कहना है कि आरोप अलग बात हैं, लेकिन पुलिस की कथित ज्यादती बिल्कुल अलग मुद्दा है।

इन्हे भी पढ़ें : 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com