Vishnu ka Sushasan: साय सरकार कर रही लगातार भर्तियां, उम्र सीमा में मिली छूट तो खिले युवाओं के चेहरे, सुशासन पर बढ़ा विश्वास
साय सरकार कर रही लगातार भर्तियां, उम्र सीमा में मिली छूट तो खिले युवाओं के चेहरे, Vishnu ka Sushasan: Sai Govt is continuously Recruitment, Youth Increased confidence in Good Governance
Chaitra Navratri 2025. Image Soruce-IBC24 Archive
- छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के लिए कई अहम फैसले
- सरकारी भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट
- निजी क्षेत्रों में भी युवाओं को लगातार नौकरी के अवसर
रायपुरः Vishnu ka Sushasan दुनिया की युवा आबादी के लगभग पांचवें हिस्से के साथ भारत सबसे युवा देश है। वर्ष 2047 तक भारत दुनिया में सबसे बड़ा कार्यबल प्रदाता देश बनने जा रहा है। युवाओं की भागीदारी से ही देश का विकास संभव है। रचनात्मकता, नवाचार और लचीलेपन के प्रतीक युवा सशक्त होंगे, तभी हमारा देश सशक्त बनेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सरकार भी युवाओं को सशक्त करने में लगी हुई है। अपने अल्प कार्यकाल में साय सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं, जिसके कारण प्रदेश के युवाओं में एक अलग जोश दिखाई दे रहा है। उन्हें लग रहा है कि अब प्रदेश में उनकी सरकार है। उनकी बात सरकारी स्तर पर सुनी जाती है।
Read More : Bhind News : महिला का शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
Vishnu ka Sushasan सुशासन के साथ प्रदेश में विकास की गति को नया आयाम देने वाली साय सरकार ने युवाओं के दर्द को समझा है। उनकी जरूरतों को सुना है। परख की हर कसौटी पर खरा उतरने वाली सुशासन सरकार भर्तियों की उम्र सीमा में छूट देकर उम्र पार कर चुके युवाओं को बड़ी राहत दी है। पुलिस विभाग सहित अन्य शासकीय भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान कर इस दिशा में एक सकारात्मक और दूरगामी कदम उठाया है। दरअसल, कोविड-19 महामारी और अन्य आर्थिक समस्याओं से रोजगार के अवसर काफ़ी सीमित हो गए थे। महामारी के दौरान भर्तियां ना के बराबर हो गईं थी, इसी दरमियान ये भी हुआ कि कई योग्य उम्मीदवार शासकीय सेवा के लिए निर्धारित आयु सीमा को पार कर गए थे। इससे युवाओं के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही थी, साय सरकार ने युवाओं के माथे की चिंता की लकीर को दूर किया और पुलिस विभाग सहित अन्य शासकीय भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की है। शासकीय भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट वाला यह कदम समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाने और उनके बीच भेदभाव को कम करने में भी मदद कर रहा है। विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़े वर्गों के उम्मीदवार इस छूट का फायदा उठा सकेंगे।
पीएससी की CBI जांच से बढ़ा युवाओं का भरोसा
प्रदेश में एक दौर ऐसा भी था जब प्रदेश की स्वायत्त संस्था और अपनी परीक्षा गुणवत्ता को लेकर एक अलग पहचान रखने वाले लोक सेवा आयोग पर दाग लग गई थी। उस समय की सरकार सांठगाठ करके अपने चहेते लोगों को डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य पदों पर चयन करवा दिया। युवाओं के बीच लोक सेवा आयोग की छवि खराब हो गई। लोक यही कहते थे कि इसमें सरकार के लोगों का चयन होगा। दिसंबर महीने में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद साय सरकार युवाओं के हित में फैसला लिया और इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया। साय सरकार के इस ऐलान के बाद प्रदेश के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
निजी क्षेत्रों में भी लगातार नौकरी के अवसर
ऐसा नहीं कि प्रदेश में केवल सरकारी क्षेत्रों में भर्तियां हो रही है। निजी क्षेत्रों में लगातार युवाओं के रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। जिला कार्यालयों यानी कलेक्ट्रेट में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अलग-अलग कंपनियां प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रही है और युवाओं को रोजगार दे रही है। अब तक कई युवा इससे लाभांवित हो चुके हैं और उन्हें आमदनी हो रही है।

Facebook



