Voting for Bhanupratappur by-election tomorrow, 2 lakh voters will vote

#भानुप्रतापपुर_की_भिड़ंतः करीब दो लाख मतदाता करेंगे भानुप्रतापपुर का फैसला, सुबह 7 से डालेंगे वोट

#भानुप्रतापपुर_की_भिड़ंतः करीब दो लाख मतदाता करेंगे भानुप्रतापपुर का फैसलाः Voting for Bhanupratappur by-election tomorrow

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : December 4, 2022/8:16 pm IST

रायपुरः भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को होने वाले मतदान में क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। उप निर्वाचन के लिए प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Read More : bhanupratapur by-election 2022: बिना वोटर आईडी के भी डाल सकते है वोट, आयोग ने इस व्यवस्था को किया लागू, कल होगा मतदान 

भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं। राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 है। सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। मतदान के लिए 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाए गए हैं जो अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर रिपोर्टिंग करेंगे।

Read More : तड़पते ​बेताब दिल ने तोड़ दिए सारी रस्में, शादी तय होने के बाद दूल्हा दुल्हन ने किया ऐसा काम, पुलिस ने भी झुका लिया अपना माथा