Students Viral Dance Reel | Photo Credit: IBC24
वाड्रफनगर: Students Viral Dance Reel छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित वाड्रफनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल के क्लासरूम में छात्रों ने पढ़ाई की जगह अश्लील डांस किए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बसंतपुर हाईस्कूल का है। जहां स्कूल का क्लासरूम और टेलीकॉम लैब पढ़ाई की छात्रों ने भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस किए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र बिना किसी डर के फिल्मी अंदाज में डांस कर रहे हैं। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। कहा जा रहा है कि जब छात्र इस तरह का काम कर रहे थे तो स्कूल के टीचर कहां थे?