धमतरी: Water Crisis in Dhamtari District गर्मी में पारा चढने के साथ ही धमतरी जिले के कई गांवो में पेयजल सहित निस्तारी की समस्या गहरा जाती है। कुछ ऐसा ही हाल कुरूद क्षेत्र के नारी गांव मे देखने को मिल रहा है, जहां महानदी में बने एनीकट, गर्मी की वजह से पूरी तरह से सूख गया है, जिससे ग्रामीणो को निस्तारी के लिए काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में ग्रामीण अब निस्तारी के लिए महानदी में पानी छोडने की मांग कर रहे है।
Water Crisis in Dhamtari District दरअसल नारी एनीकट में पानी भरे होने पर आसपास के तीन-चार गांव के लोग निस्तारी करते है। लेकिन रेत माफियाओ ने महानदी से रेत निकालने के लिए एनीकट का गेट खोल दिया, जिससे अब ग्रामीणो को निस्तारी की समस्या हो रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
ग्रामीणो ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियो और नहाने धोने के लिए हो रही है जिसकी वजह से बड़ी परेशानी हो रही है। बहरहाल जिला प्रशासन जंहा भी पानी की समस्या हो रही है उसे दूर करने की बात कह रहे है।