Bemetara Violence: नौकरी और मुआवजा नहीं हमें न्याय चाहिए, आयुक्त ने दर्ज किया भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान

Bemetara violence: उन्हे सिर्फ जल्द से जल्द न्याय चाहिए। उनके बेटे की हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्हे सरकार पर विश्वास भी है। इसी बात को लेकर उन्होंने संभाग आयुक्त को भी अपने बयान के माध्यम से भी अवगत कराया है।

Bemetara Violence: नौकरी और मुआवजा नहीं हमें न्याय चाहिए, आयुक्त ने दर्ज किया भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान
Modified Date: April 20, 2023 / 10:45 pm IST
Published Date: April 20, 2023 10:42 pm IST

Bemetara violence: बेमेतरा। बिरनपुर में हिंसक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान आज दुर्ग संभाग के आयुक्त द्वारा लिया गया है। मृतक के परिजनों ने इस दौरान अपना बयान तो दर्ज कराया ही है, साथ ही उन्होंने हत्या करने वाले सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग भी की है।

read more: प्रदेश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, अकेले राजधानी रायपुर में मिले 100 अधिक मरीज 

भुनेश्वर साहू की अस्थियों को विसर्जन करने के बाद आज उसके परिजनों का बयान दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे द्वारा लिया गया। जिसमें परिजनों ने बिरनपुर में हुई अपने बेटे की बर्बरतापूर्ण हत्या की सारी दास्तान दुर्ग संभाग को बताई है। करीब 40 मिनट तक के बयान को परिजनों ने विस्तारपूर्वक बताया है। बयान देने के बाद हिसंक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने मीडिया से बात करते हुऐ कहा है, कि मुआवजा और नौकरी उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। उन्हे सिर्फ जल्द से जल्द न्याय चाहिए। उनके बेटे की हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्हे सरकार पर विश्वास भी है। इसी बात को लेकर उन्होंने संभाग आयुक्त को भी अपने बयान के माध्यम से भी अवगत कराया है।

 ⁠

read more: Namrata Malla Dance Viral Video: ‘ये गोरी पहिले बताइदा दिल लेबू कि देबू…’, गाने में नम्रता मल्ला ने मचाया गदर 

दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प में भुनेश्वर साहू की हत्या

बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प में भुनेश्वर साहू की हत्या मामले में 11 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। वही राज्य सरकार मुआयजे के रूप में पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और दस लाख रुपय दिए जाने की घोषणा कर चुकी है। आज पीड़ित परिवार का बयान भी संभाग आयुक्त द्वारा लिया जा चुका है। संभाग आयुक्त महादेव कावरे का कहना है, की इस मामले की जांच की जा रही है, पहले भी कुछ लोगो का बयान लिया गया है। और इसे अभी गोपनीय रखा गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com