बच्चा चोरी का लगा आरोप, तो अर्धनग्न होकर ऐसी हरकत करने लगी महिला, CCTV में कैदी हुई करतूत

Child Theft Charges: अंबिकापुर शहर के भट्टी रोड इलाके में एक महिला को बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पकड़ा, CCTV में महिला की करतूत कैदी हुई है

बच्चा चोरी का लगा आरोप, तो अर्धनग्न होकर ऐसी हरकत करने लगी महिला, CCTV में कैदी हुई करतूत

When accused of child theft, the woman started doing obscene acts by becoming half-naked

Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 9, 2022 5:39 pm IST

अंबिकापुर। Child Theft Charges: रविवार की दोपहर उस समय शहर में हड़कंप मच गया जब भट्टी पारा इलाके में रहने वाले लोगों ने एक संदिग्ध महिला को बच्चे चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। महिला बच्ची को चॉकलेट का झांसा देकर अपने साथ ले जा रही थी, मगर आसपास के लोगों की सजगता के कारण वह अपने मंसूबों में असफल रही और आसपास के लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के साथ ही बीच सड़क में अर्धनग्न हो गई। आसपास के युवाओं ने महिला को किसी तरह पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

दिवाली पर ग्राहकों को बड़ा झटका! अब ऑटो सेक्टर का बढ़ेगा बजट, देशभर में लागू होने जा रहा बीएस-6 का दूसरा चरण 

Child Theft Charges: महिला के बच्चे को अपने साथ ले जाने से लेकर अर्धनग्न होने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  दरअसल, भट्टीपारा के रहने वाले वत्सल मेहता के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी एक संदिग्ध महिला बच्चों के पास आती है और उन्हें चॉकलेट का झांसा देकर एक बच्चे को अपने साथ ले जाती है। जब आसपास के लोगों ने अज्ञात संदिग्ध महिला को बच्चे को ले जाते देखा तो उन्होंने उसे रोका। ऐसे में महिला आक्रोशित हो गई और रोकने वाले व्यक्ति पर ही हमला करने लगी। जब लोग इकट्ठा होने लगे तो महिला अपनी साड़ी उतार कर अर्धनग्न हो गई और वहां से भागने लगी, मगर आसपास के सक्रिय लोगों ने महिला को पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी।

 ⁠

तलाक के बाद ‘स्ट्रैपी ड्रेस’ में इस एक्ट्रेस ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, हॉट तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश 

Child Theft Charges: महिला के द्वारा की गई सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद महिला गोलमोल जवाब दे रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि महिला जशपुर जिले के पत्थलगांव की रहने वाली है और करीब 1 महीने से अपनी बहन के साथ भट्टीरोड में रह रही है। महिला की बहन ने पुलिस को आरोपी महिला के मानसिक रोगी होने की जानकारी दी है, मगर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला जहां रहती थी वहां भी इसकी तस्दीक की जाएगी और उसके बाद ही इस मामले में आगे कार्रवाई हो सकेग।

Baby Video Viral: महज 16 महीने के बच्चे से मां करवा रही थी ऐसा काम, वायरल वीडियो देख आंखें मलते रह जाएंगे आप 

Child Theft Charges: जिस तरह से पूरे प्रदेश भर में बच्चा चोरी की अफवाहें फैली हुई है उस बीच सीसीटीवी में कैद बच्चा चोरी की कोशिश का यह मामला बेहद संजीदा है। देखना होगा कि क्या सचमुच महिला के तार कुछ ऐसे बच्चा चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं या फिर महिला सचमुच मानसिक रोगी है मगर जिस तरह से घर के बाहर खेल रहे बच्चों को संदिग्ध महिला ने दिन दहाड़े ले जाने की कोशिश की है उससे पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में