शिक्षाकर्मी की विधवा ने दी खुदकुशी की चेतावनी,अनुकंपा नियुक्ति की मांग लेकर 9 दिनों से अनशन पर है महिला

बता दें कि महिला बीते 9 दिनों से अनशन पर बैठी है, कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। अगर सरकार उसकी मौत चाहती है तो वो अब खुदकुशी भी करने को तैयार है।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

woman gave suicide warning:  रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दे रही दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवा ने खुदकुशी की चेतावनी दी है। बूढ़ातालाब धरना स्थल पर 9 दिनों से अनशन कर रही विधवा ने बूढ़ातालाब में कूद कर जान देने की चेतवानी दी है। इस विधवा का कहना है कि उसके घर के मुखिया उसके पति की मौत हो चुकी है, सास- ससुर गुजर चुके हैं…अब बच्चों को पालने को कोई सहारा नहीं बचा है। बता दें कि महिला बीते 9 दिनों से अनशन पर बैठी है, कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। अगर सरकार उसकी मौत चाहती है तो वो अब खुदकुशी भी करने को तैयार है।

ये भी पढ़ें:  Raipur News : दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवा ने दी खुदकुशी की चेतावनी। कहा- बूढ़ातालाब में कूदकर दूंगी जान

बता दें कि शिक्षाकर्मियों की विधवाएं और उनके परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 14 दिनों से बूढ़ातालाब पर धरना दे रही हैं, यहां तक कि दीवाली की रात भी धरना स्थल पर खुले आसमान ही गुजारी है, इनका कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें:  शादाब के 20 गेंद के अर्धशतक से पाकिस्तान ने बनाये नौ विकेट पर 185 रन