Bhilai Crime News: मायके से लौटी महिला को ससुराल वालों ने किया आग के हवाले, गंभीर हालत में इलाज जारी, बेटे ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bhilai Crime News: भिलाई के कैंप-1 में एक महिला नीतू को उसके ही पति और ससुरालवालों ने जिंदा जला दिया है। नीतू के पिता और उसके बेटे ने शिकायत

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 01:20 PM IST

Bhilai Crime News/ Image Credit: IBC24

भिलाई: Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के कैंप-1 में एक महिला नीतू को उसके ही पति और ससुरालवालों ने जिंदा जला दिया है। आज बिहार के नालंदा जिले से आए नीतू के पिता और उसके 15 साल के बेटे ने छावनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। नीतू के पिता ने बताया कि, उनकी बेटी को जलाया गया है। हालांकि छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने कहा है कि, 3 अप्रैल को जब यह घटना हुई थी तब जिला अस्पताल से उनके पास खबर आई थी तब उनकी टीम बयान के लिए गई थी और नीतू ने चाय बनाते वक्त आग लगने से झुलसने की बात कही थी, लेकिन अब उसके मायके वालों के आरोप के बाद वे फिर हर पहलुओं पर जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें: Gas Cylinder Explosion In Pune: सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग, जलने से हुई पिता-पुत्र की मौत, इलाके में पसरा मातम

नीतू के बेटे ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bhilai Crime News: वहीं नीतू के पिता ने बताया कि, उसकी बेटी 30 मार्च के बेटे के साथ मायके आई थी, लेकिन दामाद लगातार फोन कर उससे झगड़ा करता रहा और वह 1 अप्रैल को लौट गई। इसके बाद उसका संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि, नीतू औऱ् उसके पति के बीच में पहले भी झगड़े होते रहे हैं और महिला थाने में काउंसिलिंग भी की गई थी। उन्होंने कहा कि, मोहल्ले के लोगों से उन्हें 6 अप्रैल को बेटी के जलने की खबर मिली। इसके बाद वे यहां पहुंचे हैं। वहीं नीतू के बेटे ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि, उसकी आंखों के सामने ही दादा-दादी, पिता और बुआ ने मिलकर मां को मिट्टीतेल डालकर जलाया। परिजनों ने बताया कि नीतू 90 फीसदी जल चुकी है और उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है।