Raipur Crime News: राजधानी में दिन दहाड़े महिला से उठाईगिरी, सोने के जेवर लेकर गायब हुई तीन महिलाएं, पुलिस ने शुरू की तलाश
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में त्योहारी सीजन के दौरान बाजारो में उठाईगिरी गैंग सक्रीय हो गया है। एक महिला से ऑटो में सफर के दौरान
Sidhi Road Accident News| Photo Credit: IBC24
- राजधानी रायपुर में त्योहारी सीजन के दौरान बाजारो में उठाईगिरी गैंग सक्रीय।
- सुकमा से आई महिला से तीन महिलाओं ने की उठाईगिरी।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच।
रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में त्योहारी सीजन के दौरान बाजारो में उठाईगिरी गैंग सक्रीय हो गया है। इसकी बानगी रायपुर के कोतवाली इलाके में सामने आई है। यहां सुकमा से शिक्षा विभाग में पदस्थ महिला अपना इलाज कराने और हॉस्टल में अपनी बेटी से मिलने रायपुर पहुंची। इसी दौरान ऑटो में सफर के दौरान उसके सोने चांदी का डिब्बा उसके पर्स से चोरी कर अज्ञात तीन महिलाएं फरार हो गई। पीड़िता के मुताबिक आज सुबह सुकमा से बस के जरिये रायपुर आई थी और अपने साथ तीन बैग लेकर अपना माईग्रेन का इलाज कराने के लिए पचपेड़ी नाका लालगंगा कॉम्पलेक्स स्थित क्लीनिक से निकलने के बाद सामान समेत शेयरिंग ई-रिक्शा में बैठकर गोलबाजार जाने के लिए निकली थी।
कैसे हुई वारदात
Raipur Crime News: कालीबाड़ी स्थित बेटी के हॉस्टल के बाहर उसकी बेटी भी ऑटो में बैठ गई और उसके बाद तीन अज्ञात महिलाएं भी उसी ई-रिक्शा में बैठ गई और उनके सामान को बैठने में दिक्कत करने की बात कहकर पीड़ित महिला को उलझाया। इसी बीच दुसरी महिला ने कंधे पर लटके पर्स से बड़े ही शातिराना अंदाज से गहनो से भरा डिब्बा निकाला। उसके बाद तीनो महिलाएं बीच में ही ई-रिक्शा रूकवाकर उतर गई। महिला ने जब गोलबाजार जाकर खरीददारी की तो पर्स में देखा कि पर्स में रखा गहनो का डिब्बा गायब था।
महिआ ने दर्ज करवाई शिकायत
Raipur Crime News: पीड़िता के मुताबिक 3 तोला सोने की चेन,1 तोला का सोने का लॉकेट, 6 ग्राम की 2 सोने की बालियां थी जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। इस वारदात से पहले आईजी रायपुर रेंज ने जिले कि सभी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर त्यौहारी सीजन के दौरान इस तरह की वारदातो के लिए अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश दिये थे। फिलहाल पीड़ित महिला ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Facebook



