Vande Bharat: संत बनाम संत..विवाद कथा अनंत! रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज को दी चुनौती, देखें वीडियो

Premanand Maharaj Rambhadracharya Controversy: संत बनाम संत..विवाद कथा अनंत! रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज को दी चुनौती, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 12:06 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 12:06 AM IST

Premanand Maharaj Rambhadracharya Controversy | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रामभद्राचार्य के बयान ने सोशल मीडिया और संत समाज में आक्रोश भड़काया
  • प्रेमानंद महाराज के भक्तों ने टिप्पणी को गलत ठहराते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी
  • संत समाज ने चेतावनी दी कि ऐसे विवाद सनातन धर्म की एकता को नुकसान पहुंचा सकते हैं

नई दिल्ली: Premanand Maharaj Rambhadracharya Controversy सनातन के दो ध्वजवाहक, गुरूपद पर बैठे, दो पूज्य गुरूदेव, जिनके विश्वभर में लाखों-लाख श्रद्धालु हैं। रियल से लेकर डिजटल तक जिनके वचनों पर अमल कर जीवन में धन्य मानते हैं अनगिनत फॉलोअर ऐसे ही दो धर्मगुरूओं को लेकर आखिर क्यों विवाद गहरा रहा है, क्यों संत समाज इस पर तीखी आलोचनात्मक प्रतिक्रिया दे रहा। ये विवाद क्या है, क्यों है, कहां जाता दिख रहा है। आज के वंदे भारत की शुरूआत इसी खबर से कर रहे हैं।

Read More: Bhopal News: पहले रेप का आरोप फिर वसूले 5 लाख रुपए.. प्रेमिका की प्रताड़ना के तंग आकर युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान 

Premanand Maharaj Rambhadracharya Controversy मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। मौजूदा वक्त में बच्चे से लेकर बड़े तक सब उनसे प्रभावित हैं। मगर, इन सबके बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे विवाद गहरा गया है। खास तौर पर संत समाज इसे लेकर काफी आक्रोशित है

अब सवाल है कि आखिर रामभद्राचार्य ने ऐसा क्या कहा जिसे लेकर संत समाज भड़का हुआ है। दरअसल रामभद्राचार्य से एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे प्रेमानंद महाराज के चमत्कार को लेकर सवाल पूछा गया, तो उनका जवाब था।

Read More: CM Mohan Yadav Speech: ‘1 साल में खोले 5 नए कॉलेज’, मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत पर बोले CM मोहन यादव- आदिवासियों और गरीबों के लिए मुफ्त इलाज व एयर एम्बुलेंस की सुविधा

रामभद्राचार्य का ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ। यूजर्स ने ना सिर्फ उसे गलत ठहराया बल्कि रामभद्राचार्य को अहंकारी तक बता दिया। वर्चुअल दुनिया में आक्रोश और आरोपों से इतर ब्रज और मथुरा कुछ संतों ने इसे सनातन धर्म के लिए खतरा बताया और ये भी कहते नजर आए कि रामभद्राचार्य हमेशा कुछ न कुछ विवाद पैदा करते रहते हैं। ये उनकी आदत बन गई है।

इसमें कोई शक नहीं है कि रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज दोनों सनातन धर्म में पूज्य हैं। दोनों संतों की वाणी लोगों के जीवन को दिशा देती है, उनके प्रवचन लाखों दिलों को छूते हैं, लेकिन जब एक संत ही दूसरे संत के ज्ञान की परीक्षा की बात उठाए तो मामला गंभीर हो जाता है।

विवाद किस बात को लेकर हुआ है?

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने एक इंटरव्यू में प्रेमानंद महाराज के चमत्कारों को लेकर टिप्पणी की, जिससे विवाद खड़ा हुआ।

संत समाज क्यों नाराज़ है?

संत समाज का मानना है कि इस तरह की बयानबाज़ी से सनातन धर्म की छवि को नुकसान पहुँचता है।

सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया रही?

यूजर्स ने रामभद्राचार्य को अहंकारी बताते हुए उनकी आलोचना की और प्रेमानंद महाराज के पक्ष में समर्थन जताया।