Janjgir-Champa News | Photo Credit: IBC24 File Photo
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी और दिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला है और उस शव के पास से एक पांच महीने का बचा जीवित अवस्था में मिला है। महिला की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
Janjgir-Champa News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अकलतरा के कोटमीसोनार गांव है। यहां गांव से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला। इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि, महिला एके शव के पास एक पांच महीने का बच्चा भी था जो जिंदा था। महिला का शव देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Janjgir-Champa News: लाश मिलने की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने बच्चे को अकलतरा CHC भेजा है। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि, महिला कौन है और उसने आत्महत्या क्यों की है।