Constitution Day: भाषा कोई भी हो, भाव अच्छा होना चाहिए: अजय श्रीवास्तव
Constitution Day, Adharshila Vidya Mandir : आधारशिला विद्या मंदिर के बच्चों ने ‘संविधान दिवस’ पर सरल, सहज एवं सृजनात्मक तरीकों से संविधान...
Adharshila Vidya Mandir bilaspur
बिलासपुर। Constitution Day, Adharshila Vidya Mandir : आधारशिला विद्या मंदिर के बच्चों ने ‘संविधान दिवस’ पर सरल, सहज एवं सृजनात्मक तरीकों से संविधान को समझा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान एवं सामाजिक विज्ञानं को व्यावहारिक तरीके से समझाना था। इस कार्यक्रम में बच्चों ने संविधान से संबंधित विभिन्न टॉपिक के संबंध में लेखन, मॉडल एवं चर्चा की। लोकतान्त्रिक रूप से सारा प्रबंधन भी बच्चों ने ही संभाला। इस कार्यक्रम के लिए शोध एवं अध्ययन का कार्य भी बच्चों ने किया। उन्होंने संविधान निर्माण की आवश्यकता एवं प्रक्रिया के संबंध में संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर उसे सभी के समक्ष प्रदर्शनी में रखा। इसके साथ ही प्रस्तावना, मूल्य, कर्त्तव्य, अधिकार, विधानसभा, लोकसभा आदि के संबंध में मॉडल एवं चार्ट भी बनाया ।
मॉक पार्लियामेंट का आयोजन
इस कार्य में सामाजिक विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने छात्रों को विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही साथ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया । इसके माध्यम से लोक सभा के सञ्चालन को समझा गया । लोकसभा में चर्चा का विषय था – राष्ट्र भाषा। इस विषय पर सभी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। चर्चा के दौरान हिंदी और हिन्दुस्तानी में दुविधा हो रही थी । विद्यालय के चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव ने गौर से ‘मॉक पार्लियामेंट सुना एवं कहा कि भाषा पर आप सब ने अच्छी चर्चा। हम सब अगर सोचें तो पाएंगे कि भाषा चाहे कोई भी हो भाव का अच्छा होना आवश्यक होता है।

कर्तव्य और अधिकारों पालन करें
constitution day celebrated : प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रुप में कैप्टन येचिता श्रीनिवास को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीनिवास ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की । उन्होंने कहा कि आप विद्यालय के मार्गदर्शन पर देश के भावी नागरिक बनने की ओर अग्रसर है इसलिए इस दिन के महत्व को समझें एवं अपने कर्तव्य व अधिकारों का उचित पालन करें। विशिष्ट अतिथि गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के रूरल टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के HOD डॉ. पुष्पराज सिंह ने अपना बहुमूल्य समय देकर अपने उद्बोधन में संविधान में संशोधन की आवशयकता एवाम्प्रक्रिया को समझाया। विशेष अतिथि की भूमिका में डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय के रूरल टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के HOD डॉ. अनुपम तिवारी एवं शैलेश शुक्ला भी उपस्थित रहे।

सृजनात्मकता की सराहना की
विद्यालय के डॉयरेक्टर एसके जनास्वामी ने छात्रों की मेहनत और उनकी सृजनात्मकता की सराहना की । उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान कई मामलों में विश्व के कई संविधानो से अलग हैं। यह आपको जहां अधिकार प्रदान करती हैं, वहीं आपके कर्तव्य भी याद दिलाती हैं। विद्यालय की प्राचार्या जीआर मधुलिका ने छात्रों के प्रयास को सराहते हुए कहा कि छात्रों ने बहुत कम समय में इतनी अच्छे प्रदर्शनी का आयोजन किया है । इस आयोजन को सफल बनाने में रूना गुहा, राहुल तिवारी,प्रतीक चिपड़े,अनामिका बारिया, उर्वशी गुप्ता एवं ज्योति रजक का सराहनीय योगदान रहा।

Facebook



