CG Crime News: पहले की दोस्ती, फिर शादी के सपने दिखाकर हवस मिटाता रहा युवक, अब हवालात में कटेंगी रातें
पहले की दोस्ती, फिर शादी के सपने दिखाकर हवस मिटाता रहा युवक: Young Man Make Physical Relation by bluffing Marriage in Kondagaon
Jija Ne Sali Ke Satha Kiya Rape
केशकालः CG Crime News छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म कर रहा था। इतना ही नहीं वह अश्लील फोटो वायरल करने की भी धमकी देता है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला फरसगांव थाने का है।
Read More : Jaya kishori : जया किशोरी के चेहरे में क्यों रहती है चमक? खुद बताया किस चीज का करती हैं इस्तेमाल
CG Crime News मिली जानकारी के अनुसार मर्दापाल गांव का रहने वाला टिकेश्वर यादव पिता अंतुराम यादव की दोस्ती युवती से एक साल पहले हुई थी। उसने युवती से शादी का झूठा वादा किया और लगातार दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब शादी की बात कही तो वह मुकर गया और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसके बाद युवती ने फसरगांव थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस आरोपी को मर्दापाल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



