VIDEO : युवक को नग्न कर जमकर पीटा, वीडियो बनाकर इंस्टा में कर दिया वायरल
young man was beaten up naked then video went viral : युवक को नग्न कर जमकर पीटा, वीडियो बनाकर इंस्टा में कर दिया वायरल
Insta Viral Video : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशो में मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का ट्रेंड बन गया है। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया है जिसमे 3 से 4 युवक एक युवक को नग्न कर जमकर मारपीट करते दिख रहे है। ये गुरुवार से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा।
Read More : 26 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, यहां की सरकार जारी किया आदेश
जांच में पाया गया कि ये वायरल वीडियो देवपुरी स्थित एक निजी होटल का है। जहां संतोषी नगर निवासी साहिल नामक युवक को नग्न कर वीडियो बनाया गया है और उसको इंस्टाग्राम में अपलोड कर वायरल किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी युवकों में से कुछ युवक पीड़ित की रिश्ते की बहन को शादी के मंडप से उठाने की धमकी पर विवाद चल रहा था। सभी आरोपी शहर के मौदहापारा, राजतालाब और बांसटाल समेत देवपुरी इलाके के रहने वाले है। फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर 3 आरोपी युवकों साहिल,वाहिद और आमिर को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Facebook



