Raipur Ganesh Murti: भगवान गणेश के सामने आइटम सांग पर युवकों ने किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तो मचा बवाल

Raipur Ganesh Murti: भगवान गणेश के सामने आइटम सांग पर युवकों ने किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तो मचा बवाल

Raipur Ganesh Murti | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में आकर्षक प्रतिमाओं के साथ विवादित प्रतिमाएं और आयोजन भी चर्चा में
  • लाखेनगर चौक में गणपति प्रतिमा के सामने आइटम सांग पर डांस का वीडियो वायरल
  • बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने समिति के खिलाफ थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई

रायपुर: Raipur Ganesh Murti राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव को लेकर जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। बात करें प्रतिमाएं की तो यहां एक से बढ़ कर एक कई मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की गई है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लेकिन दूसरी ओर कई पंडालों में कार्टून, बेबी डॉल, ऑफ शोल्डर वाली प्रतिमाएं बैठाई गई है। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। तो वहीं दूसरी ओर अब भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने आइटम सांग पर डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर अब बवाल बच गया है।

Read More: Pawan Khera PC: वोट चोरी के बाद अब इथेनॉल पर देश में नया सियासी संग्राम! कांग्रेस नेता ने नितिन गडकरी पर लगाया ये बड़ा आरोप, कहा- पिता नीति बना रहे और बेटे पैसा बना रहे 

Raipur Ganesh Murti मिली जानकारी के अनुसार, मामला लाखेनगर चौंक है, जहां पलक भगवान गणेश की प्रतिमा को पलक झपकाते हुए दिखाया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लेकिन इसी बीच गणपति की प्रतिमा के सामने आइटम सांग पर डांस करने पर बवाल मचा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद अब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गणेश उत्सव समिति के ख़िलाफ़ शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Read More: NHM Employees Resigned: सामूहिक इस्तीफा देंगे 33 जिलों के 16 हजार NHM कर्मचारी! अब तक 7 जिलों के करीब 4800 कर्मचारियों ने सौंपा त्यागपत्र 

आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में इस साल गणेश प्रतिमा को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। शहर के कई पंडालों में कार्टून, बेबी डॉल और ऑफ-शोल्डर जैसी प्रतिमाएं स्थापित किए जाने पर हिंदू संगठनों और संत समाज ने इसका जमकर विरोध किया है। समस्त हिंदू संगठन और संत समाज एसपी कार्यालय पहुंचकर इन प्रतिमाओं को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

रायपुर में विवाद किस वजह से हो रहा है?

विवाद कार्टून, बेबी डॉल और ऑफ-शोल्डर जैसी प्रतिमाओं तथा आइटम सांग पर डांस वीडियो को लेकर हुआ है।

वायरल वीडियो कहां का है?

यह वीडियो रायपुर के लाखेनगर चौक में स्थापित गणपति प्रतिमा के सामने का है।

किस संगठन ने आपत्ति जताई है?

बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।