राजधानी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुआ युवक, सोशल मीडिया पर वायरल करता था अश्लील वीडियो
Youth arrested in child pornography case in Raipur चाईल्ड पोर्नोग्राफी केस में आरोपी देवराज बिसेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
16 people molested and assaulted the student
Youth arrested in child pornography case in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में चाईल्ड पोर्नोग्राफी केस में अंतर्राज्यीय आरोपी देवराज बिसेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से मोबाईल फोन जप्त किया गया, जिससे आरोपी बच्चों के अश्लील वीडियो को वायरल करता था। बता दें कि आरोपी बालाघाट निवासी का है और यह मामला गुढ़ियारी थाना इलाके का है।
जानें पूरा मामला
दरअसल गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल रायपुर को प्राप्त हुये थे तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की साईबर विंग द्वारा प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान देवरत उर्फ देवराज बिसेन निवासी अशोक नगर गुढ़ियारी रायपुर के रूप में की गई।
आई.टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया
Read more: महिला कर्मी ने सुनाई ऐसी खुशखबरी, बधाई की जगह बॉस को देना पड़ा मुआवजा, जानें वजह…
Youth arrested in child pornography case in Raipur: आरोपी देवरस उर्फ देवराज बिसेन द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में रहते हुये अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी गुढ़ियारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा आरोपी देवरस उर्फ देवराज बिसेन की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 86/22 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Facebook



