युवकों ने वकील पर किया चाकू से हमला, बीच बचाव करने आए दो लोग भी हुए घायल, इलाके में दहशत का माहौल
youth attacked the lawyer : जिले से चाकूबाजी की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कुछ युवकों ने वकील को चाक़ू मार दिया।
Vidisha borewell me giri bacchi
धमतरी: youth attacked the lawyer : जिले से चाकूबाजी की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कुछ युवकों ने वकील को चाक़ू मार दिया। इतना ही नहीं युवकों ने बीच बचाव करने आए दो युवकों पर भी हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया है।
या भी पढें : कल से शुरू हो रहा ज्येष्ठ माह, भूलकर भी न करे ये काम, एक झटके में हो जाएंगे गरीब
youth attacked the lawyer : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक वकील पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वारदात के समय बीच बचाव करने आए दो लोगों पर भी युवकों ने हमा कर दिया। इस वारदात में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Facebook



