Reported By: Komal Dhanesar
,MPPSC Nyay Yatra in Indore | Photo Credit: IBC24 File
भिलाई: Bhilai Crime इस्पात नगरी के नाम से देश में मशहूर भिलाई में एक बार फिर एक युवक की हत्या कर दी गई। बदमाशों में उनके सिर को पत्थर से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को लेकर कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है।
Bhilai Crime मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के का है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में मृतक के दोस्त ही शामिल हो सकते हैं। यही वजह है कि पुलिस मृतक के दोस्तों के साथ कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या की वजहों का जल्द की खुलासा होने का अनुमान है।