MP Cough Syrup Scandal | Photo Credit: IBC24
सक्ती: Sakti Murder News प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन अलग अलग इलाकों से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रहे हैं। लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सक्ती जिले से सामने आया है, जहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Sakti Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गिरगिरा गांव की है। जहां अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि युवक कपड़ा दुकान में काम करता था। उनका शव दुकान मालिक के घर पर मिला है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले ली है और पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।