Viral Video: राजधानी में नहीं थम रहा हुड़दंगियो का कहर, देर रात कई वाहनों में सवार युवकों ने मचाया हुड़दंग, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़को पर देर रात हुड़दंगियो ने जमकर हंगामा मचाया है। इस घटना अक वीडियो वायरल हो रहा है।
Viral Video/Image Credit: IBC24 Facebook
- रायपुर की सड़को पर देर रात युवकों ने मचाया हुड़दंग।
- कई वाहनों में हुड़दंग मचाते नजर आए युवक।
- हुड़दंगियों की हरकतों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Viral Video: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़को पर देर रात हंगामा मचाने वाले हुड़दंगियो कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भी शहर की सड़को पर कार की खिड़की और रूफटॉप पर लटककर बीच सड़क पर हुड़दंग मचाते हुए कुछ युवको का वायरल वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो बूढ़ापारा, केनाल रोड़, मदिर हसौद समेत रसनी टोल प्लाजा तक के इलाके का हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
Viral Video: वीडियो में कई गाडियों से रातभर हुड़दंग मचाते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे है। सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि, शहर की मुख्य सड़को को घेरकर बीच सड़क पर हंगामा मचाया, लेकिन क्या इनको शहर में कोई गश्ती दल या पेट्रोलिंग वाहनो ने क्यों नहीं रोका और टोका? जिसके चलते इनके हौंसले बुलंद हुए और इन वीडियो को अपनी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर स्टेटस के तौर पर लगाया।
बिलासपुर वाले वीडियो पर हाईकोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान
Viral Video: पिछले दिनो बिलासपुर रायपुर हाईवे पर कई रईसजादो का भी कई लग्जरी वाहनो से रास्ता जामकर जन्मदिन मनाते हुए वीडियों सामने आया था जिसको बिलासपुर उच्च न्यायालय ने सवत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के दिये निर्देश थे। फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद राजधानी पुलिस इनपर किस तरह की और कब तक कार्रवाई करेगी।

Facebook



