पूर्व विधायक के बेटे और मंत्री सहित 19 लोगों को जेल, विधानसभा चुनाव के दौरान थाने में किए थे मारपीट और हंगामा

पूर्व विधायक के बेटे और मंत्री सहित 19 लोगों को जेल, विधानसभा चुनाव के दौरान थाने में किए थे मारपीट और हंगामा

पूर्व विधायक के बेटे और मंत्री सहित 19 लोगों को जेल, विधानसभा चुनाव के दौरान थाने में किए थे मारपीट और हंगामा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: October 16, 2019 11:03 am IST

रायगढ़, छत्तीसगढ़। रायगढ़ में साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान थाने में मारपीट व हंगामा करने के एक मामले में सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को 19 आरोपियों को डेढ साल की सजा सुनाई है। आरोपियों में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के बेटे सहित, भाजपा के पूर्व महामंत्री श्रीकांत सोमावार, भाजपा नेता नवल अग्रवाल, विजय मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सीताराम विश्वकर्मा जैसे भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।

पढ़ें- आंगनबाड़ी में बच्चे की मौत, खेलते समय बच्चे के ऊपर गिरा शेड, शेड में दबने से हुई मौत

दरअसल विधानसभा चुनाव के पूर्व 19 नवंबर 2008 को पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के इन समर्थकों ने थाने में पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी और मारपीट की थी, जिस पर धारा 147, 294, 186, 353 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 ⁠

पढ़ें- श्रीलंका के बाजारों में दिखेगा छत्तीसगढ़ का कोसा, महिलाओं में दिखी …

सीजेएम कोर्ट ने मामले में सभी को सजा सुनाई है। हालांकि सभी आरोपियों ने डीजे कोर्ट में जमानत के लिए याचिका भी लगाई है। कोर्ट ने आरोपियों को दो धाराओं में एक में एक वर्ष की सजा और एक में छह माह की सजा सुनाई है।

पढ़ें- विधायक पर रेत उत्खनन में शामिल होने का आरोप, पूर्व संसदीय सचिव ने ल..

आबकारी का अरबपति अफसर, 300 करोड़ की संपत्ति


लेखक के बारे में