रायपुर पहुंची कोविशील्ड की 2 लाख डोज, उधर चौपर के जरिए 9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन इंदौर एयरपोर्ट लाई गई

रायपुर पहुंची कोविशील्ड की 2 लाख डोज, उधर चौपर के जरिए 9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन इंदौर एयरपोर्ट लाई गई

  •  
  • Publish Date - April 15, 2021 / 07:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। कोविशील्ड की एक और खेप राजधानी पहुंची है। 17 बॉक्स में पहुंची है वैक्सीन। एक बॉक्स में 1200 वायल्स मौजूद हैं। कोरोना वैक्सीन के करीब 2 लाख डोज पहुंच चुकी है।

पढ़ें- रायपुर में ट्रक से श्मशान तक पहुंचाई जा रही कोरोना …

वहीं दूसरी ओर इंदौर में 9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंची है। 200 बॉक्स में कुल 9600 वैक्सीन हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन के 42 बॉक्स को चौपर के जरिए इंदौर एयरपोर्ट लाया गया है। 

पढ़ें- CG Lockdown: इन गांवों में कोरोना ब्लास्ट होने के बाद जिला प्रशासन ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन

इनमें से 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाया जाएगा। स्टेट प्लेन से 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा भेजे जाएंगे। वहीं इसी स्टेट प्लेन के से 39 बॉक्स जबलपुर और 14 सागर पहुंचाए जाएंगे। 57 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।

पढ़ें- सोनू सूद इंदौर भेजेंगे 10 ऑक्सीजन जनरेटर, लोगों से …

आपको बता दें अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है। कोरोना पेशेंट के लिए ये काफी मददगार साबित हो रही है। इसलिए तेजी से इसकी डिमांड बढ़ने लगी है।