बेटे की हत्या के बाद न्याय की मांग को लेकर 50 ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे परिजन, कल सुबह से पूरी रात बैठे रहे SP ऑफिस के सामने

बेटे की हत्या के बाद न्याय की मांग को लेकर 50 ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे परिजन, कल सुबह से पूरी रात बैठे रहे SP ऑफिस के सामने

  •  
  • Publish Date - November 6, 2019 / 12:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा से एसपी ऑफिस के सामने ग्रामीणों के हड़ताल की खबर सामने आई है। खबर है कि मृतक के परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के सामने मंगलवार रात से धरने पर बैठे हुए हैं। बता दें कि दो दिन पहले गांव के एक युवक की लाश मिली थी, जिसके बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगा है। मामले में अब ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं।

Read More: नवजात बच्चे की मौत से दुखी पिता ने खुदकुशी की कोशिश, हॉस्पिटल की तीसरी मंज़िल से लगाई छलांग

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सेमरिया गांव के पुरवा फाल के पास एक युवक की लाश मिली थी। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। मृतक के ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उनके परिजन सहित लगभग 50 ग्रामीण कल सुबह से एसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि वे पूरी रात एसपी ऑफिस के सामने ही बैठे रहे।

Read More: एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होने दुबई पहुंचे सीएम कमलनाथ, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kgNB6AbRCSQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>