सभी जिलों में हफ्ते में 6 दिन खुलेंगी दुकानें, रेड जोन और कंटनमेंट एरिया के लिए भी बड़ा फैसला

सभी जिलों में हफ्ते में 6 दिन खुलेंगी दुकानें, रेड जोन और कंटनमेंट एरिया के लिए भी बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - May 27, 2020 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर: एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार लॉकडाउन में आर्थिक गतिविधियों को फिर से प्रारंभ करने को लेकर आज सीएम हाउस में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में सीएम भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।

Read More: नई भर्ती, पदोन्नति, वेतन वृद्धि पर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, ट्रांसफर, वाहनों की खरीदी और विदेश यात्रा पर लगाई रोक

बैठक में लंबे मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है कि अब सभी जिलों में दुकानें अब हफ्ते में 6 दिन खुलेगी। वहीं रेड जोन के कंटेनमेंट एरिया में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है। साथ ही सभी कंटेनमेंट एरिया में सख्ती पहले की तरह ही बरकरार रहेगी। बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया कि शादी सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए तहसीलदार से अनुमति लेनी होगी।

Read More: असीरगढ़ के जंगलों में आज भी ज़िंदा भटक रहा अश्वत्थामा ! मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर पड़ती है सूर्य की पहली किरण